केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के हाथों में अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था होगी. इसके लिए सुरक्षा बल के 1047 जवानों की तैनाती की जाएगी.
सुरक्षा बल के जवानों आवास की व्यवस्था भी एयरपोर्ट की संचालक कंपनी YIAPL यानी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ही करेगी.
अप्रैल 2025 के अंत तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री सेवाओं को शुरू किया जाए ऐसी संभावना है.
सितंबर व अक्टूबर में एयरपोर्ट उपकरणों की जांच के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की जांच की जानी है.
दिसंबर में वैलिडेशन के साथ ही टेस्ट फ्लाइट के बाद एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया जाएगा.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 1047 जवानों को एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा. ये सभी 24 घंटे एयरपोर्ट की निगरानी में लगाए जाएंगे.
एयरपोर्ट परिसर में अविवाहित जवानों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल तैयार किया जाएगा और परिसर से बाहर विवाहित जवानों को आवासीय सुविधा की व्यवस्था की जाएगी.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया के मुताबिक एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है.
शैलेंद्र भाटिया के मुताबिक एयरपोर्ट पर लगाए जाने वाले उपकरण साइट पर लगातार पहुंचाए जा रहे हैं. रडार आदि भी समय पर एयरपोर्ट पहुंचाया जा रहा है.