उन्नाव जिले में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर गदनखेड़ा बाईपास चौराहे पर पुल बनकर तैयार हो गया है, जिससे अब यहां से गुजरने वालों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मंगलवार को ग्रिल लगाने का काम पूरा होने के बाद बुधवार यानी 4 सितंबर से पुल को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.
गदनखेड़ा चौराहे पर बने इस पुल की कुल लंबाई 1640 मीटर है और इसके निर्माण में करीब 64 करोड़ रुपये की लागत आई है.
पुल निर्माण कार्य की शुरुआत 2021 में हुई थी, लेकिन कई बार समय सीमा बढ़ने के कारण निर्माण में देरी हुई.
स्थानीय लोग गदनखेड़ा चौराहे पर काफी समय से लखनऊ-कानपुर हाईवे पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे जिस पर 2020 में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दी थी.
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर गदनखेड़ा चौराहे से 24 घंटे में औसतन 30,000 वाहन आते जाते हैं, जिससे यहां अक्सर जाम की स्थिति रहती है.
डीएम गौरांग राठी के सख्त रुख और निरीक्षण के बाद पुल निर्माण कार्य में तेजी आई और समय सीमा का पालन किया गया.
डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प्रगति की समीक्षा की और हाईवे के चौड़ीकरण और सर्विस लेन की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए.
पुल निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने काफी संघर्ष किया, जिसके बाद पुल को लालगंज हाईवे की बजाय लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बनाने का निर्णय लिया गया.
लेख में दिखाई गई तस्वीरों के काल्पनिक चित्रण का ZEE UP/UK हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता, ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.