एनएमआरसी की कितनी वेतन

नोएडा मेट्रो रेल कॉपोरेशन ने अलग अलग पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसमें मासिक वेतन दो लाख रुपये तक है. साथ ही योग्य उम्मीदवार को विदेश में भी पोस्टिंग मिल सकती है.

Rahul Mishra
Jul 13, 2024

किन-किन पदों पर भर्ती

जीएम, उप महाप्रबंधक, सहायक प्रबंधक, मुख्य राजस्व निरीक्षक, स्टेशन प्रबंधक, सहायक स्टेशन प्रबंधक के पदों पर आवेदन कर सकते है.

कितनी होगी आयु

सभी पदों की संख्या 57 है. उच्च पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष तक है. कम अनुभव वालों और सीधी भर्ती वालो के लिए 40 साल है.

कौन से स्थान होंगे शामिल

इसमें परियोजना कार्यालय, साइट कार्यालय, परामर्श कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, डिपो या अन्य कार्य स्थान शामिल हैं. जॉब के दौरान इनमें बदलाव भी हो सकते हैं.

कैसे होगी चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया लिखित और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर होंगी.

कब है अंतिम तारीख

कुछ पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 19 जुलाई है जबकि कुछ के आवेदन नौ अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे.

इस लिंक से करे डाउनलोड

आखिरी तारीक के बाद प्राप्त आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएंगा. आवेदन और फॉर्म नीचे दिए लिंक से डाउनलोड किए जा सकते हैं. https://www.nmrcnoida.com/career/

कब हुआ था संचालन

एनएमआरसी का संचालन 25 जनवरी 2019 को हुआ था. ये मेट्रो नोएडा से ग्रेटर नोएडा के शहरों को जोड़ता है.

कितनी है लंबाई

इस मेट्रो नेटवर्क में एक्वा लाइन शामिल है. जिसकी कुल लंबाई 29.7 किलोमीटर है.

कितने है स्टेशन

एक्वा लाइन सेक्टर 51 से शुरू हो कर डिपोट स्टेशन तक जाती है. ये लाइन 21 स्टेशनों को सेवा प्रदान करती है.

डिस्क्लेमर

इन AI काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story