नैनीताल-मसूरी की याद दिलाती है गाजियाबाद की ये झील, टूरिस्ट के लिए घूमने की शानदार जगह

Zee News Desk
Oct 08, 2023

गाजियाबाद का गांव

मसूरी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की गाजियाबाद तहसील में स्थित एक गांव है.

झील

इस गांव में स्थित झील के साफ-सुथरे पानी में आप बोटिंग का लुत्फ ले सकते हैं.

यहां स्थित है झील

यह झील दिल्ली-गाजियाबाद हाईवे से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

मिनी आईलैंड

यहां 50 एकड़ क्षेत्र में एक झील तैयार की गई है. झील के बीचोबीच छोटा सा मिनी आईलैंड भी बनाया गया है.

विकसित हुई झील

आपको बता दें कि इस झील को तीन साल में विकसित किया गया है.

छोटा सा टापू

वर्ष 2020 से पहले यह जगह पूरी तरह सूखी पड़ी थी, मगर अब छोटा सा टापू बन गया है.

झोपड़ियां

झील के बीच में बने टापू पर लोगों के ठहरने के लिए झोपड़ियां बनाई गई हैं.

व्यवस्थाएं

यहां बच्चों के लिए किड्स जोन, फिश एजुकेशन हब, गोल्फ एरिया आदि बने हुए हैं.

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

साथ ही यहां पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट (पानी में तैरता हुआ) भी बना हुआ है.

इन चीजों का आनंद ले सकते हैं लोग

लोग यहां पर बोटिंग, पार्टी, आउटडोर एक्टिविटी, साइकलिंग, योग सेंटर आदि का आनंद उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story