मसूरी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की गाजियाबाद तहसील में स्थित एक गांव है.
इस गांव में स्थित झील के साफ-सुथरे पानी में आप बोटिंग का लुत्फ ले सकते हैं.
यह झील दिल्ली-गाजियाबाद हाईवे से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
यहां 50 एकड़ क्षेत्र में एक झील तैयार की गई है. झील के बीचोबीच छोटा सा मिनी आईलैंड भी बनाया गया है.
आपको बता दें कि इस झील को तीन साल में विकसित किया गया है.
वर्ष 2020 से पहले यह जगह पूरी तरह सूखी पड़ी थी, मगर अब छोटा सा टापू बन गया है.
झील के बीच में बने टापू पर लोगों के ठहरने के लिए झोपड़ियां बनाई गई हैं.
यहां बच्चों के लिए किड्स जोन, फिश एजुकेशन हब, गोल्फ एरिया आदि बने हुए हैं.
साथ ही यहां पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट (पानी में तैरता हुआ) भी बना हुआ है.
लोग यहां पर बोटिंग, पार्टी, आउटडोर एक्टिविटी, साइकलिंग, योग सेंटर आदि का आनंद उठा सकते हैं.