अनार के छिलकों के पाउडर को गुलाबजल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. चमक आएगी.
छिलकों के इस पाउडर को दही में मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें. फिर धो लें. झुर्रियां कम होंगी.
अनार के छिलकों के पाउडर में मुल्तानी मिटटी और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कील मुहासे दूर.
अनार के छिलकों को पानी में उबालकर रेगुलर कुल्ला करें, दांत स्वस्थ रहेंगे.
स्वस्थ मसूड़ों के लिए अनार के छिलकों के पाउडर को मसूड़ों पर रगड़ें.
अनार के छिलकों के पाउडर को तेल के साथ मिलाकर बालों की जड़ में लगाएं.
रूसी हटाने के लिए अनार के छिलकों के पाउडर को दही में मिलाकर सिर में लगाएं.
अनार के छिलके को पानी में उबालकर इसके गरारे करें. दुर्गन्ध दूर होगी.
अनार के छिलकों के पाउडर को एक चम्मच भरकर एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर पीएं. दिल स्वस्थ रहेगा.
अनार के छिलके के पाउडर को गुनगुने पानी में मिलाकर पीएं. तनावमुक्त रहेंगे.
दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.