चेहरे का निखार बढ़ाता है इस फल का छिल्का , बालों को भी बनाता है मजबूत

Sandeep Bhardwaj
Oct 08, 2023

अनार खाना स्वास्थय के लिए बहुत ही अच्छा है. लेकिन क्या आप इसके छिलकों के गुण जानते हैं.

यह छिलके हमारे चेहरे और बालों की रंगत बढ़ाते हैं. दांत और मसूड़ों को स्वस्थ बनाते हैं.

दमकती त्वचा

अनार के छिलकों के पाउडर को गुलाबजल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. चमक आएगी.

झुर्रियों से छुटकारा

छिलकों के इस पाउडर को दही में मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें. फिर धो लें. झुर्रियां कम होंगी.

कील मुंहासे

अनार के छिलकों के पाउडर में मुल्तानी मिटटी और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कील मुहासे दूर.

दांतों की सफाई

अनार के छिलकों को पानी में उबालकर रेगुलर कुल्ला करें, दांत स्वस्थ रहेंगे.

मसूड़े

स्वस्थ मसूड़ों के लिए अनार के छिलकों के पाउडर को मसूड़ों पर रगड़ें.

मजबूत बाल

अनार के छिलकों के पाउडर को तेल के साथ मिलाकर बालों की जड़ में लगाएं.

रूसी

रूसी हटाने के लिए अनार के छिलकों के पाउडर को दही में मिलाकर सिर में लगाएं.

सांसों की बदबू

अनार के छिलके को पानी में उबालकर इसके गरारे करें. दुर्गन्ध दूर होगी.

दिल के रोग

अनार के छिलकों के पाउडर को एक चम्मच भरकर एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर पीएं. दिल स्वस्थ रहेगा.

तनाव

अनार के छिलके के पाउडर को गुनगुने पानी में मिलाकर पीएं. तनावमुक्त रहेंगे.

Disclaimer

दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.

VIEW ALL

Read Next Story