गंगा एक्सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है. प्रयागराज महाकुंभ से पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य है. नोएडा इंटरनेशनल को भी गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना है.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना है.
इसे 83 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस के जरिए जोड़ा जाएगा.
इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित 22 जिलों की पहुंच जेवर एयरपोर्ट से हो जाएगी.
मेरठ, बुलंदशहर ही नहीं गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे वाले शहर भी नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ सकेंगे.
यूपी के 22 जिलों के लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी.
साथ ही उत्तराखंड के लोगों को भी एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी.
लिंक एक्सप्रेसवे के लिए भूमि का सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है.
जेवर में बन रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे को सड़क कनेक्टिविटी के लिए कई विकल्प मिल रहे हैं.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी के लिए 31 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बन रहा है.
इसे बनाने के लिए करीब चार हजार करोड़ लागत की एक हजार हेक्टेयर जमीन की जरूरत है.