ODI Lowest Total: वनडे के 10 सबसे छोटे स्कोर, 50 रनों से कम पर सिमट गईं टीम

Zee News Desk
Sep 17, 2023

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला जारी है, जहां भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंका की टीम महज 50 रनों पर ढेर हो गई.

श्रीलंका का वनडे फॉर्मेट में यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. आइए देखते हैं कि वनडे के 10 सबसे छोटे टोटल क्या हैं, जहां टीम 50 रनों से पहले ही ऑलआउट हो गईं.

जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे की टीम साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ महज 35 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद टीम

यूएसए

यूएसए इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, नेपाल के साथ हुए मैच में 12 ओवर के भीतर 35 रनों पर ढेर हो गई थी.

कनाडा

साल 2003 में कनाडा की टीम श्रीलंका के खिलाफ महज 36 रनों पर धराशायी हो गई थी.

जिम्बाब्वे

साल 2002 में कोलंबो में श्रीलंका के साथ हुए मैच में जिम्बाब्वे की टीम 38 रनों पर सिमट गई थी.

श्रीलंका

श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर 43 रन है, जो 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.

पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 1993 में 43 रनों पर ढेर हो गई थी.

जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे का तीसरा सबसे छोटा टोटल बांग्लादेश के खिलाफ है. चटगांव में हुए मैच में टीम 44 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

कनाडा

कनाडा और नामीबिया की टीम 45-45 रनों पर सिमट चुकी हैं.

भारत

भारत इस लिस्ट में 11वें नंबर पर है. जब श्रीलंका के खिलाफ ही टीम शारजहा के मैदान पर साल 2000 में 54 रनों पर सिमट गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story