आचार्य चाणक्य ने लाइफ में सक्सेस पाने और समस्याओं से लड़ने के लिए कई नीतियां बताई हैं. नौकरी पेशा लोगों को ये बातें ध्यान देनी चाहिए.
चाणक्य नीति के मुताबिक, ऑफिस में लोगों की बुराई करने के बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. ऐसा करने से आपके तरक्की की राह आसान होगी.
एक लीडर में सही फैसला लेने की पावर होनी चाहिए. आपके पास सिचुएशन को एनालाइज करने और टीम के काम के अनुसार सही निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए.
ऑफिस में हुई गलतियों को बार-बार दोहराना नहीं चाहिए गलतियों से सबक लेना चाहिए. लीडर बनने के लिए गलतियों को सुधारने और अपनी टीम की गलतियों की जिम्मेदारी लेनी आनी चाहिए.
समय के साथ ऑफिस में बदलाव होना चाहिए. अपने काम में हमेशा इंप्रूवमेंट लाना चाहिए और नई स्किल्स-टेक्नोलॉजी को सीखते रहना चाहिए.
ऑफिस में जो लोग समय पर नहीं आते हैं, उन्हें हमेशा आलसी माना जाता है. काम या मीटिंग में देर से आने वाले लोग कभी लीडर नहीं बन पाते.
जो लोग अपने काम में लापरवाही, बेईमानी और अनैतिक व्यवहार करते हैं. उन्हें कभी भी ऑफिस में मैनेजर या लीडर बनने का मौका नहीं मिलता.
जो लोग ऑफिस पॉलिटिक्स में पड़ते हैं या जिनका काम ही सिर्फ टॉक्सिक एनवॉयरमेंट बनाना है. ऐसे लोग चाहे कितने भी होनहार हो कभी मैनेजर या बॉस नहीं बन पाते.
यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं और चाणक्य नीति पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.