भारतीय रेलवे की शुरूआत 16 अप्रैल 1853 को हुई थी.
यह ट्रेन बॉम्बे के बोरीबंदर से ठाणे के बीच चली थी.
यूपी में सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल है. लेकिन इसे अब रेलवे अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
यह स्टेशन भी साल 1859 में बनकर तैयार हुआ था. साल 1932 में इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया था.
हालांकि कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की इमारत साल 1885 में बनकर तैयार हुई थी. इसका डिजाइन साल 1883 में बन गया था.
चार साल की मेहनत के बाद यूपी में पहली ट्रेन साल 1859 में चली थी.
यूपी का दूसरा सबसे पुराना रेलवे स्टेशन इलाहाबाद जंक्शन है. इसकी भी स्थापना 1859 में हुई थी.
यूपी का तीसरा सबसे पुराना रेलवे स्टेशन आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन है. इसकी स्थापना 1873 में हुई थी.
यूपी का चौथा सबसे पुराना रेलवे स्टेशन झांसी जंक्शन है. इसकी स्थापना 1881 में हुई थी.