यूपी का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कहां,‌150 साल पहले बना, अंग्रेजों का गढ़ रहा

Rahul Mishra
Sep 28, 2024

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे की शुरूआत 16 अप्रैल 1853 को हुई थी.

कहां से कहां तक

यह ट्रेन बॉम्बे के बोरीबंदर से ठाणे के बीच चली थी.

यूपी का सबसे पुराना स्टेशन

यूपी में सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल है. लेकिन इसे अब रेलवे अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

कब बना था

यह स्टेशन भी साल 1859 में बनकर तैयार हुआ था. साल 1932 में इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया था.

इमारत

हालांकि कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की इमारत साल 1885 में बनकर तैयार हुई थी. इसका डिजाइन साल 1883 में बन गया था.

यूपी की पहली ट्रेन

चार साल की मेहनत के बाद यूपी में पहली ट्रेन साल 1859 में चली थी.

दूसरा स्टेशन

यूपी का दूसरा सबसे पुराना रेलवे स्टेशन इलाहाबाद जंक्शन है. इसकी भी स्थापना 1859 में हुई थी.

तीसरा स्टेशन

यूपी का तीसरा सबसे पुराना रेलवे स्टेशन आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन है. इसकी स्थापना 1873 में हुई थी.

चौथा स्टेशन

यूपी का चौथा सबसे पुराना रेलवे स्टेशन झांसी जंक्शन है. इसकी स्थापना 1881 में हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story