महादेव के अनिकेत नाम का अर्थ होता है सबका स्वामी. भगवान शिव का यह नाम सबसे अलग है.
प्रणव की उत्पत्ति भी ओम से हुई है ऐसा माना जाता है. प्रणव नाम में शिवजी के साथ ब्रह्माजी और विष्णुजी के होने से यह नाम बहुत पवित्र हो जाता है.
शिवजी का एक नाम त्रिजल है जिसका अर्थ है जल की तरह पवित्र. यानी शिव जिसको कोई भी मैला नहीं कर सकता है.
भगवान शिव को रूद्र नाम काफी अलग है. जिसका अर्थ होता है पराक्रमी व साहसी.
शिवायू नाम का अर्थ है शिव अनन्त हैं और उनकी कोई आयू नहीं है. यह नाम भी सबसे अलग है.
पंशुल का अर्थ है सुगंधित. शिव जब सुगंध के बीच होते हैं तो उनको पंशुल कहा जाता है. बेटे का नाम पंशुल रख सकते हैं.
यविन का अर्थ है बहुत तेज चलना. शिवजी बहुत तेज गति से पूरे ब्रह्मांड भ्रमण करते हैं. यही वजह है कि शिव को यविन भी कहते हैं.