International Women's Day: 22 मुख्‍यमंत्री देने वाले उत्‍तर प्रदेश में सिर्फ दो महिलाओं को ही मिली सीएम की कुर्सी

Zee News Desk
Mar 08, 2024

International Women's Day

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. महिलाओं को सशक्‍त बनाने के उद्देश्‍य से इस दिवस की शुरुआत 1909 में की गई थी. तो आइये जानते हैं 115 बरस बाद महिलाओं की स्थिति में कितना सुधार हुआ है.

अगर बात उत्‍तर प्रदेश की करें तो यह देश का सबसे बड़ा राज्‍य है. भारत के आजाद होने के बाद से यूपी को कुल 22 मुख्‍यमंत्री मिल चुके हैं.

हालांकि, 22 मुख्‍यमंत्रियों में अब तक केवल दो ही महिला मुख्‍यमंत्री बन चुकी हैं.

सुचेता कृपलानी यूपी की पहली महिला मुख्‍यमंत्री बनीं, जो 1963 से 1967 तक सीएम रहीं.

फ‍िर 1997, 2002 और 2007 में भी मायावती यूपी की मुख्‍यमंत्री बनीं.

यूपी में लोकसभा की 80 सीटें और विधानसभा में 403 सीटें हैं. बावजूद इसके महिलाओं की भागीदारी कम रही.

केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के हित में बड़ा फैसला लेते हुए महिला आरक्षण बिल लेकर आई.

देश की लोकसभा में महिला सांसदों की संख्‍या 15 फीसदी कम है.

इतना ही नहीं कई राज्‍यों में तो इनकी भागीदारी 10 फीसदी से भी कम है.

महिला आरक्षण बिल सबसे पहले 12 सितंबर 1996 में पेश किया गया था.

वर्तमान में लोकसभा में 78 महिला सांसद हैं, जो कुल सांसदों की संख्‍या का 14 फीसदी ही है.

VIEW ALL

Read Next Story