8 मार्च यानी आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है, यह दिन महिलाओं के संघर्ष, साहस, शक्ति, समर्पण को समर्पित है. धीमे ही सही लेकिन सियासत में भी महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ रही है. हम आपको बताएंगे यूपी की 10 महिलाओं के बारे में जो 2019 लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी बीजेपी के टिकट पर मथुरा से सांसद बनी थीं. 2024 में उनको पार्टी ने एक बार फिर मौका दिया है.
2019 में साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर सीट से सांसद चुनी गई हैं. बीजेपी ने 2024 में उनको फिर मैदान में उतारा है.
अमेठी लोकसभा सीट पर 2014 में स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन 2019 में उन्होंने यहां कमल खिलाया.
डॉ. रीता बहुगुणा जोशी 2019 लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद सीट से सांसद बनी थीं.
केशरी देवी पटेल फूलपुर लोकसभा सीट से जीतकर लोकसभा पहुंची थीं. वह 2024 में बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़ चुकी हैं.
धौरहरा लोकसभा सीट से बीजेपी के सिंबल पर रेखा वर्मा सांसद चुनी गई थीं. पार्टी ने एक बार फिर उनको उम्मीदवार बनाया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य 2019 में बदायूं से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीती थीं.
2019 में बीजेपी से चुनाव लड़ी मेनका गांधी को सुल्तानपुर की जनता ने लोकसभा पहुंचाया था.
एनडीए की सहयोगी अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा सीट से 2019 में सांसद बनीं.
2019 में बसपा के खाते में 10 सीटें गई थीं, इसमें संगीता आजाद ने लालगंज सीट से चुनाव जीता था.