जानिए आपकी हथेली की प्रेम रेखा क्या कहती है

Palmistry: हथेली की रेखाएं ये भी बता सकती हैं कि आपके जीवन में प्रेम आएगा या नहीं.

छोटी अंगुली के नीचे प्रेम रेखा

हाथ की कनिष्ठा यानी छोटी अंगुली के नीचे प्रेम रेखा होती है जिसके पास लव अफेयर्स या विवाह को दर्शाती कई प्रेम रेखा या विवाह रेखा हो सकती हैं.

शुक्र पर्वत

शुक्र पर्वत हृदय व विवाह रेखा को मुख्य रेखा माना गया है. जितनी प्रेम रेखाएं हों माना जाता है कि उस व्यक्ति के जीवन में प्रेम प्रसंग भी उतने ही होते हैं.

3 विवाह रेखा

किसी व्यक्ति की हथेली पर 3 विवाह रेखा हुए तो उसकी दो प्रेम प्रसंग रहने के बाद एक शादी हो सकती है.

प्रेम रेखा कैसे पहचाने

हथेली पर अगर विवाह रेखा हृदय रेखा को काट रही हो और नीचे की ओर बढ़ रही हो तो बाधापूर्ण प्रेम जीवन होता है.

मैरिज लाइफ

अगर विवाह रेखा स्पष्ट और गहरी हो तो मैरिज लाइफ बेहद खुशनुमा होती है.

दांपत्य जीवन में अड़चनें

अगर विवाह रेखा टूटती हुई और हल्की हो तो दांपत्य जीवन में अड़चनें आ सकती हैं.

मंगल पर्वत

हथेली पर यदि मंगल पर्वत और बुद्ध पर्वत पर एक साथ कई रेखाएं हों तो लव लाइफ अधूरी ही रह जाती है. दोनों का बिछड़ाव हो जाता है.

विवाह रेखा

विवाह रेखा सूर्य रेखा को छूए तो ऐसे लोगों का विवाह समृद्ध और संपन्न परिवार में होने की संभावना होती है.

दो भागों में बंटी रेखा

यदि दो भागों में बंटी हुई विवाह रेखा किसी की हथेली पर हो तो शादी टूटने का भी यह संकेत देता है.

VIEW ALL

Read Next Story