विनम्रता के बिना ज्ञान बेकार...मदन मोहन मालवीय के ये अनमोल विचार बदल देंगे जिंदगी

Pradeep Kumar Raghav
Dec 24, 2024

स्वतंत्रता का मार्ग

"निर्भयता ही स्वतंत्रता का एकमात्र मार्ग है. निडर बनो और न्याय के लिए लड़ो."

शिक्षा क्या है

"शिक्षा से केवल ज्ञान का अर्जन नहीं, बल्कि एक संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण होता है."

विनम्रता और ज्ञान

पंडित मदन मोहन मालवीय ने कहा था- विनम्रता के बिना ज्ञान बेकार है.

धर्म का दायरा

"धर्म केवल पूजा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की कला और नैतिकता का आधार है."

धर्म की जीत

"धार्मिकता और धर्म की जीत होने दें, और सभी समुदायों और समाजों की प्रगति हो, हमारी प्यारी मातृभूमि को अपना खोया गौरव वापस मिले, और भारत के पुत्र विजयी हों."

भारत की सच्ची ताकत

"भारत की सच्ची ताकत उसकी सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता में है. हमें इसे एकता के सूत्र के रूप में अपनाना होगा."

राष्ट्र की उन्नति

"यदि राष्ट्र को उन्नति करनी है, तो सभी वर्गों को शिक्षित करना अनिवार्य है."

आत्मा की शुद्धता

"यदि आप मानव आत्मा की आंतरिक शुद्धता को स्वीकार करते हैं, तो आप या आपका धर्म किसी भी व्यक्ति के स्पर्श या संबंध से किसी भी तरह से अशुद्ध या अपवित्र नहीं हो सकता है."

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. जी यूपीयूके इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story