गलत खानपान और खराब दिनचर्या की वजह से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है.
ऐसे कई हर्बल प्लांट्स हैं जिनके सेवन से आप ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं.
पनीर के फूल के सेवन से ब्लड शुगर संतुलित करने में मदद मिलती है.
पनीर के फूल को इंडियन रेनेंट, विथानिया कोगुलेंट और पनीर डोडा भी कहा जाता है.
पनीर का फूल भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पाया जाता है.
पनीर का फूल कश्मीर और हिमालय के पहाड़ों में अत्यधिका मात्रा में पाया जाता है.
यह फूल पैंक्रियाज में बीटा सेल्स को सक्रिय करता है, जिससे इंसुलिन नेचुरल तरीके से बनने लगता है.
पनीर का फूल स्वाद में मीठा होता है. इसके सेवन से थोड़ा नशा भी होता है.
पनीर का फूल नींद न आने की बीमारी को भी ठीक करने में मदद करता है.
अस्थमा की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए भी पनीर का फूल बहुत फायदेमंद होता है.