भागदौड़ भरे इस जीवन अक्सर थकान की वजह से सिर दर्द या शरीर में दर्द की समस्या बनी रहती है. हल्का दर्द होने पर भी लोग पेन किलर खा लेते हैं.
क्या आप जानते हैं कि पेन किलर का ज्यादा इस्तेमाल आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
फौरी तौर पर पेन किलर लेने से दर्द से राहत मिल भी जाती है. लेकिन पेन किलर शरीर में कई साइड इफेक्ट भी छोड़ देती है.
लंबे समय तक पेन किलर खाने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है. इसलिए पेन किलर के ज्यादा सेवन से सावधान रहें. आइए जानते है लगातार पेन किलर का सेवन किन परेशानियों को बढ़ा सकता है.
ज्यादा लंबे समय तक पेन किलर का इस्तेमाल करने से किडनी और लीवर तक खराब होने का खतरा बढ़ सकता है.
लंबे समय तक पेन किलर खाने से कई बार दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है.
ज्यादा पेन किलर खाने से हमारे पेट और आंतों में भी समस्याएं हो सकती हैं.
पेन किलर खाने के बाद आपको कई तरह के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. पेन किलर के ज्यादा इस्तेमाल से कब्ज, सूजन, पेट फूलना और बवासीर जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.
पेन किलर से नसों को नुकसान पहुंचता है, जिससे खून में संक्रमण और कई बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए कभी भी पेन किलर खाने से पहले किसी डॉक्टर से जरूरी सलाह जरूर ले लें.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.