बिहार से दिल्ली अब दूर नहीं, यूपी का ये एक्सप्रेसवे जोड़ेगा नया नेटवर्क

Preeti Chauhan
Nov 09, 2024

सफर होगा आसान

बिहार से दिल्ली या दिल्ली से बिहार तक सड़क मार्ग के जरिए सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है.

बिहार से दिल्ली का सफर

जल्दी ही यूपी के रास्ते वाया सड़क मार्ग बिहार के लोग दिल्ली तक आसानी से सफर कर सकेंगे. बिहार से दिल्ली को अलग-अलग हाईवे और एक्सप्रेसवे के जरिए जोड़ने के लिए कई परियोजनाएं चल रही हैं.

तीन लेन के नए पुल

बक्सर में गंगा नदी पर तीन लेन के नए पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा. यह पुल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बक्सर-पटना एनएच-922 से सीधे जोड़ेगा.

बक्सर से यूपी

यह पुल बिहार के बक्सर से यूपी को कनेक्ट करेगा. यह पटना से लखनऊ, वाराणसी, आगरा, प्रयाग और दिल्ली जाने सबसे सरल मार्ग होगा.

मिलेगी जाम से मु्क्ति

भविष्य में इससे बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे भी जुड़ने वाला है. इसको जाम के झाम और घनी आबादी से दूर रखने के लिए एलिवेटेड रोड का भी प्रस्ताव रखा गया है.

3 लेन का तीसरा पुल

जाम की समस्या को देखते हुए यहां 3 लेन का तीसरा पुल बनने जा रहा है. इन्हीं पुलों के जरिए बक्सर अगले एक साल में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से फोरलेन ग्रीनफील्ड हाईवे के जरिए सीधे जुड़ जाएगा.

बलिया जिले की कनेक्टिविटी

बक्सर-चौसा न्यू बाईपास और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे के बनने से न केवल बक्सर बल्कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की कनेक्टिविटी आसान होगी.

यूपी का सफर बिल्कुल आसान

बिहार के यातायात में क्रांति का दौर शुरू होगा. अब नये पुल के निर्माण यहां से 8 दिशाओं में रूट जुड़ जाएगा.

यूपी होता है कनेक्ट

बक्सर में गंगा पर बने मौजूदा और प्रस्तावित पुल बिहार-उत्तर प्रदेश को कनेक्ट करता है. यह पटना से लखनऊ, वाराणसी, आगरा, प्रयाग और दिल्ली जाने सबसे सुगम मार्ग होगा

यूपी से होगा कनेक्ट

बिहार यूपी से कनेक्ट हो जाएगा. दो राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश जुड़ जाएगा. पटना-बक्सर NH-922-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (लखनऊ तक)लखनऊ से आगरा एक्सप्रेसवे के जरिएआगरा से नोएडा एक्सप्रेसवे के जरिए जुड़ेगा.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story