सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज शनिवार को खजांची का 8वां बर्थडे मनाया. इस दौरान अखिलेश यादव ने खजांची को अपने हाथों से लड्डू खिलाया.
अखिलेश यादव हर साल खजांची का बर्थडे मनाने सपा कार्यालय पहुंच जाते हैं. तो आइये जानते हैं कौन अखिलेश का खजांची?.
खजांची यादव का जन्म साल 2016 में नोटबंदी के दौरान हुआ था. अखिलेश यादव हर साल खजांची का जन्मदिन मनाते हैं.
खजांची का जन्म तब हुआ था जब उसकी मां नोटबंदी के दौरान बैंक के सामने लाइन में खड़ी थी.
सपा ने इस लड़के का नाम खजांची रख दिया. नोटबंदी के खिलाफ पार्टी के विरोध का यह नाम प्रतीक बन गया है.
हर साल सपा इस दिन को नोटबंदी की असफलता के प्रतीक के रूप में मनाती है.
8 नवंबर को खजांची के जन्मदिन के रूप में याद किया जाता है.
सपा ने 2017 में खजांची के परिवार वालों से मिलकर 10 हजार रुपये भेजे थे.
खजांची के जन्म से कुछ ही हफ्ते पहले उसके पिता का निधन हो गया था.
खजांची के जन्म के बाद अखिलेश यादव ने उनके गांव में खूब विकास कार्य कराए.
साल 2019 में अखिलेश ने खजांची के जन्मदिन पर उसे एक साइकिल उपहार में दी थी.
पिछले साल भी खजांची का जन्मदिन सपा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया था.
अखिलेश यादव के अलावा अन्य सपा विधायक खजांची को बर्थडे गिफ्ट देते हैं.