उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्में दीपक डोबरियाल भारतीय सिनेमा का एक जगमगाता सितारा हैं.
इनका जन्मदिन 1 सितंबर 1975 को उत्तराखंड के एकर छोटे गांव काबरा में हुआ था.
दीपक ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के कटवारिया सराय इलाके से पूरी की है.
1994 में अपनी एक्टिंग के करियर की शुरूआत अरविंद गौड़ से ट्रेनिंग लेते हुए शुरु की.
थियेटर में काम करते हुए दीपक ने 'तुगलक', 'अंधा', 'रक्त कल्याण' और 'फाइनल सॉल्यूशन' नामक नाटतों में काम किया.
दीपक की पहली फिल्म विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित मकबूल थी. इसमें दीपक का बहुत छोटा रोल था.
साल 2006 में बनी ओंकारा फिल्म से दीपक को एक अलग पहचान मिली. इस फिल्म के लिए दीपक को फिल्मफेयर अवार्ड मिला था.
2009 में गुलाल और दिल्ली 6 में काम करने के बाद दीपक को साल 2011 में पप्पी के किरदार निभाने के लिए तनु वेड्स मनु मिली.
दीपक डोबरियाल की सुपरहिट हालिया फिल्मों की बात करें तो साल 2023 में अजय देवगन के साथ भोला तो वहीं 2022 में वरुण धवन के साथ भेड़िया हैं.