भेड़िया का पांडा से लेकर तनु वेड्स मनु के पप्पी भाई तक... पौड़ी का ये कलाकार बॉलीवुड में छाया

Rahul Mishra
Aug 31, 2024

दीपक डोबरियाल

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्में दीपक डोबरियाल भारतीय सिनेमा का एक जगमगाता सितारा हैं.

जन्मदिन

इनका जन्मदिन 1 सितंबर 1975 को उत्तराखंड के एकर छोटे गांव काबरा में हुआ था.

पढ़ाई

दीपक ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के कटवारिया सराय इलाके से पूरी की है.

एक्टिंग करियर

1994 में अपनी एक्टिंग के करियर की शुरूआत अरविंद गौड़ से ट्रेनिंग लेते हुए शुरु की.

थियेटर

थियेटर में काम करते हुए दीपक ने 'तुगलक', 'अंधा', 'रक्त कल्याण' और 'फाइनल सॉल्यूशन' नामक नाटतों में काम किया.

पहली फिल्म

दीपक की पहली फिल्म विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित मकबूल थी. इसमें दीपक का बहुत छोटा रोल था.

पहचान बनी

साल 2006 में बनी ओंकारा फिल्म से दीपक को एक अलग पहचान मिली. इस फिल्म के लिए दीपक को फिल्मफेयर अवार्ड मिला था.

पप्पी का किरदार

2009 में गुलाल और दिल्ली 6 में काम करने के बाद दीपक को साल 2011 में पप्पी के किरदार निभाने के लिए तनु वेड्स मनु मिली.

हालिया फिल्म

दीपक डोबरियाल की सुपरहिट हालिया फिल्मों की बात करें तो साल 2023 में अजय देवगन के साथ भोला तो वहीं 2022 में वरुण धवन के साथ भेड़िया हैं.

VIEW ALL

Read Next Story