अगर आपका मन भी यूपी की खूबसूरती को देखने का है तो आप सीतापुर जा सकते है.
इस शहर को देवी सीता के रूप में संदर्भुत किया जाता है.
सीतापुर में प्रसिद्ध मंदिरों से लेकर कई खास पर्यटक स्थल है.
मार्कण्डेय पुराण के मुताबिक यहां 8800 ऋषि-मुनियों ने तपस्या की थी.
महमूदाबाद सीतापुर से 63 किमी दूर है. कोठी अवध वास्तुकला के बेजोड़ नमूना है. जिससे अंग्रेजों ने नष्ट किया था.
भगवान ब्रह्मा के आदेश पर ललिता देवी ने असुरों का वध किया था. जहां दशहरे के समय श्रद्धालुओं का सहलाब रहता है.
ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. जंगल की कटाई के वक्त एक पेड़ के नीचे श्यामनाथ गोस्वामी को एक पत्थर मिला था जिससे तोड़ने पर उसे खून बहने लगा.
ये पार्क एक जंगल में बना हुआ है. यहां आपको मछलियां, झूले आदि देखने को मिलेंगे.
रूद्रावर्त कुंड भगवान शिव की अराधना के लिए प्रसिद्ध है. गोमती नदी के तट पर रूद्रावर्त धाम है.
सीतापुर से इसकी दूरी 15 किमी है. पर्यटकों के लिए बने फारस शैली के मुमताज हुसैन की कब्र काफी मशहूर है.