यूपी में एक और नई वंदे भारत ट्रेन दौड़ने लगी है. ताजनगरी आगर से उदयपुर का सफर आसान हो गया है. सिर्फ 8 घंटे 45 मिनट में आगरा से उदयपुर पहुंच जाएंगे.
दरअसल, आगरा से उदयपुर तक के लिए नई वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है.
नई वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही चलेगी.
उदयपुर से सोमवार यानी 2 सितंबर को आगरा के लिए ट्रेन रवाना होगी.
इसके बाद आगरा के पास तीन वंदे भारत एक्सप्रेस हो जाएंगी.
आगरा को पहली वंदेभारत रानी कमलापति स्टेशन-हजरत निजामुद्दीन के लिए चलती है.
वहीं, दूसरी वंदे भारत ट्रेन आगरा से खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलती है.
ट्रेन संख्या 20981 वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर सिटी स्टेशन से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी.
जो करीब आठ घंटे 45 मिनट में दोपहर 2.30 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी.
वापसी में वंदे भारत ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन से दोपहर 3 बजे रवाना होगी. जो रात 11.45 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी.
ये वंदे भारत आगरा और उदयपुर सिटी के बीच सोमवार, गुरुवार, शनिवार को संचालित होगी.
AC चेयरकार का किराया 1251 रुपये और एग्जीक्यूटिव में सफर का किराया 2526 रुपये हैं.