अयोध्या में सरयू नदी पर रामायण क्रूज की सुविधा मिलने से पर्यटन में वृद्धि होगी. यह रोजगार के लिए भी काफी अच्छा होगा.
जटायु नामके रामायण क्रूज पर रामचरित मानस के प्रसंगों के चित्र भी उकेरे जाएंगे.
दुबई में निर्मित क्रूज जटायु के जल्द ही अयोध्या पहुंचने की संभावना है. उसे दुबई से गुजरात पोर्ट लाया गया है. वहां से ट्रक से रामनगरी लाया जा रहा है.
क्रूज पर पर्यटक मंदिरों की नगरी अयोध्या की सुंदरता, उसके घाटों का वैभव भी करीब से देख सकेंगे. दो मंजिला क्रूज में हर एक तल पर 100 लोग बैठ सकेंगे.
क्रूज का संचालन गुप्तार घाट से अयोध्या-नयाघाट तक किया जाएगा, जिसकी दूरी लगभग 10 किलोमीटर है.
क्रूज ऑडियो वीडियो सिस्टम से लैस होगा और यात्रियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम होंगे.
दीपोत्सव में रामायण क्रूज का उद्घाटन यानी कि लॉन्चिंग सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. क्रूज में यात्रियों को हवाई जहाज जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.