इस वर्ष पितृ पक्ष 29 अक्टूबर से शुरु हो गया है और 14 अक्टूबर को खत्म होगा.
पितृ पक्ष के दौरान हम पूरी श्रद्धा के साथ पितरो को याद करते हैं.
पितृ पक्ष के दौरान पूर्वज के तिथि पर पिंडदान और तर्पण करने की परंपरा है.
किस रूप में पितृ धरती पर आते हैं.
पितृ पक्ष के समय कौए का विशेष महत्व माना जाता है.
ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध कार्य के दौरान अगर कोई कौआ आपके घर आकर भोजन ग्रहण करता है तो आपके पूर्वजों की दया दृष्टि आप पर है.
पितृ पक्ष के दौरान अगर आप के घर बहुत सारी चीटियां दिखाई दे तो समझ लो कि पितृ आपके आसपास होने की संकेत दे रहे हैं.
अगर पितृ देवयोनि को प्राप्त करते हैं तो यह भोजन उनके लिए अमृत के रुप में प्राप्त होगा.
मनुष्ययोनी में गए पितर अन्न रुप में श्राद्ध का प्रतिफल प्राप्त करते है.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.