pitru paksh:पितृ पक्ष में इन रूपों में आते है पितृ कभी न लौटाए खाली हाथ

Oct 10, 2023

29 अक्टूबर से शुरु हो गया

इस वर्ष पितृ पक्ष 29 अक्टूबर से शुरु हो गया है और 14 अक्टूबर को खत्म होगा.

श्रद्धा

पितृ पक्ष के दौरान हम पूरी श्रद्धा के साथ पितरो को याद करते हैं.

पूर्वज के तिथि पर

पितृ पक्ष के दौरान पूर्वज के तिथि पर पिंडदान और तर्पण करने की परंपरा है.

पितृ धरती

किस रूप में पितृ धरती पर आते हैं.

कौए का विशेष महत्व

पितृ पक्ष के समय कौए का विशेष महत्व माना जाता है.

पूर्वजों की दया दृष्टि

ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध कार्य के दौरान अगर कोई कौआ आपके घर आकर भोजन ग्रहण करता है तो आपके पूर्वजों की दया दृष्टि आप पर है.

बहुत सारी चीटियां

पितृ पक्ष के दौरान अगर आप के घर बहुत सारी चीटियां दिखाई दे तो समझ लो कि पितृ आपके आसपास होने की संकेत दे रहे हैं.

देवयोनि

अगर पितृ देवयोनि को प्राप्त करते हैं तो यह भोजन उनके लिए अमृत के रुप में प्राप्त होगा.

मनुष्ययोनी

मनुष्ययोनी में गए पितर अन्न रुप में श्राद्ध का प्रतिफल प्राप्त करते है.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story