कुल्हड़ पिज़्ज़ा के जैसे ही कुल्हड़ चाट के दीवाने है लोग, नाम सुनते ही टपकने लगती है लार

Rahul Mishra
Sep 27, 2023

कुल्हड़ चाट

मेरठ की कुल्हड़ चाट ने लोगों के दिल पर राज किया हुआ है.

स्पेशल मसालों से तैयार

मेरठ की कुल्हड़ चाट और मुरादाबादी दाल के लोग दीवाने है. इस चाट को टेस्टी बनाते हैं यहां के स्पेशल मसाले.

स्पेशल मसालों से तैयार

मेरठ की कुल्हड़ चाट और मुरादाबादी दाल के लोग दीवाने है. इस चाट को टेस्टी बनाते हैं यहां के स्पेशल मसाले.

बुढ़ाना गेट

यूपी के मेरठ स्थित बुढ़ाना गेट पर आप कुल्हड़ चाट और मुरादाबादी दाल का लाजवाब स्वाद ले सकते हैं.

चाट पर प्याज

कुल्हड़ चाट और मुरादाबादी दाल को परोसने से पहले उस पर प्याज और हरी मिर्च इसके स्वाद को आसमान पर ले जाते हैं.

रूमाली रोटी

चाट और दाल के साथ आप कुलचे के साथ-साथ रूमाली रोटी भी खा सकते है. मखनी रूमाली रोटी को चाट और दाल के साथ खाने के लोग दीवाने है.

जौगी चाट भंडार

बुढ़ाना गेट स्थित जौगी चाट भंडार भंडार पर उनके हाथ की स्पेशल चाट खाने वालों की भीड़ लगी रहती है. वह पिछले करीब 27 सालों से लोगों की कुल्हड़ में चाट परोस रहे है.

VIEW ALL

Read Next Story