आज 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे है. इसके बाद सप्ताह का दूसरा शनिवार और फिर रविवार है.

Pranjali Mishra
Apr 07, 2023

लॉन्ग वीकेंड पर ट्रिप

इस तरह से तीन दिन की छुट्टी मिल रही है. लॉन्ग वीकेंड ट्रिप के लिए यह समय सबसे बेहतर है.

जा सकते हैं उत्तराखंड

तीन दिन छुट्टी में आप कम पैसों में उत्तराखंड की इन खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं.

वैली ऑफ फ्लावर्स, चमोली

चमोली जिले में Valley of Flowers जाकर प्रकृति के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं.

चौकोरी

चौकोरी हिमालय की ऊंची चोटियों और हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है. यहां जाकर नेचर वॉक्स और टी गार्डन टूर जरूर करें.

चकराता

हिमालय श्रृंखलाओं के बीच बसा चकराता प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. यहां आप ट्रेकिंग, केविंग और कैंपिग ट्राई कर सकते हैं.

कौसानी

यह शहर घने जंगलों और खामोश घाटियों के बीच बसा है. इसे 'भारत का स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है. रितिक रोशन की फिल्म "कोई मिल गया" की शूटिंग भी यहां हुई थी.

रानीखेत

इस हिल स्टेशन को 'queen's land' कहा जाता है. अगर आप शहरी जीवन की भागदौड़ से कुछ दूर प्रकृति में एक अच्छा समय बिताना चाहते हैं, तो यह बेस्ट जगह है.

नैनीताल

सबसे फेमस हिल स्टेशन में से एक नैनीताल सात पहाड़ियों और बर्फ से ढकी चोटियों से घिरा हुआ है. यहां आप ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग समेत कई एक्टिविटी कर सकते हैं.

मुक्तेश्वर

हिल स्टेशन मुक्तेश्वर अपनी एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है, यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग का भी मजा ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story