आज 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे है. इसके बाद सप्ताह का दूसरा शनिवार और फिर रविवार है.
इस तरह से तीन दिन की छुट्टी मिल रही है. लॉन्ग वीकेंड ट्रिप के लिए यह समय सबसे बेहतर है.
तीन दिन छुट्टी में आप कम पैसों में उत्तराखंड की इन खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं.
चमोली जिले में Valley of Flowers जाकर प्रकृति के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं.
चौकोरी हिमालय की ऊंची चोटियों और हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है. यहां जाकर नेचर वॉक्स और टी गार्डन टूर जरूर करें.
हिमालय श्रृंखलाओं के बीच बसा चकराता प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. यहां आप ट्रेकिंग, केविंग और कैंपिग ट्राई कर सकते हैं.
यह शहर घने जंगलों और खामोश घाटियों के बीच बसा है. इसे 'भारत का स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है. रितिक रोशन की फिल्म "कोई मिल गया" की शूटिंग भी यहां हुई थी.
इस हिल स्टेशन को 'queen's land' कहा जाता है. अगर आप शहरी जीवन की भागदौड़ से कुछ दूर प्रकृति में एक अच्छा समय बिताना चाहते हैं, तो यह बेस्ट जगह है.
सबसे फेमस हिल स्टेशन में से एक नैनीताल सात पहाड़ियों और बर्फ से ढकी चोटियों से घिरा हुआ है. यहां आप ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग समेत कई एक्टिविटी कर सकते हैं.
हिल स्टेशन मुक्तेश्वर अपनी एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है, यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग का भी मजा ले सकते हैं.