सर्दियों में भी छूटेगा पसीना, ये देसी लड्डू मर्दों-महिलाओं को देगा 10 बड़े फायदे

Zee News Desk
Oct 18, 2023

बीमारियां

जैसे ही सर्दियों के मौसम की शुरुआत होती है वैसे ही बदलते मौसम के कारण लोगों को बीमारियां घेर लेती है.

सर्दी - जुकाम

फीवर, सर्दी - जुकाम, सिर दर्द जैसे कई रोग इस मौसम में हावी हो जाते है. ऐसे में हम एक घरेलु उपाय अपना कर इससे छुटकारा पा सकते है.

लड्डू

गुड़, सोंठ और गोंद इन सभी को एक साथ मिलाकर आप लड्डू बनाकर नियमित इसका सेवन करेंगे तो आप स्वस्थ रहेगे

इम्यूनिटी

सोंठ और गोंद से बने लड्डू आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर हैं. जिससे आपके बीमार पड़ने का खतरा कम हो जाता है.

गर्म तासीर

गुड़, सोंठ और गोंद ये तीनो चीजे गर्म तासीर की होती है. इसलिए इनसे बने लड्डू सर्दी, जुकाम में तो अमृत के समान है.

ड्राईफ्रूट्स और घी

इन लड्डू को बनाने में गुड़, गोंद ,सोंठ के साथ उड़द, ड्राईफ्रूट्स और घी भी मिला सकते है. जिससे ये और अधिक टेस्टी हो जाएंगे

शरीर को मजबूत

गोंद और सोंठ से बने गर्म तासीर के ये लड्डू शरीर को मजबूत बनाने का काम भी काम करते हैं.

जोड़ों में दर्द

सर्दियों के दिनों में कई लोगों को जोड़ों में दर्द की परेशानी बढ़ जाती है. गोंद और सोंठ के लड्डू खाने से इस दर्द में आराम मिलता है.

पाचन में फायदेमंद

गुड़ और सोंठ के लड्डू खाने से पाचन से जुड़ी परेशानियां दूर रहती हैं. इन लड्डुओं को खाने से गैस और एसिडिटी जैसी दिक्कतें नहीं होती हैं.

बनाने की विधि

सबसे पहले गोंद को भूंनकर रख ले उसके बाद काढ़ाई में गुड़ की चासनी तैयार कर ले फिर उसको ढंडा होने के लिए छोड़ दे. तब तक कुछ ड्राईफ्रूट्स और सोंठ को पीस ले.

बनाने की विधि

जब गुड़ की चासनी ढंडी हो जाए तब सब कुछ मिलाकर लड्डू को बांधना शुरु करे. ध्यान रहें शॉफ्ट हाथो से इंन्हे बांधना चाहिए

VIEW ALL

Read Next Story