मछली खाने से बिगड़ गई दंपति की तबीयत. अस्पताल ले जाया गया तो महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, पति कोमा में है.
मलेशिया में 83 वर्षीय लिम सिउ गुआन की पफर फिश खाने से मौत हो गई. उनके पति का अभी भी आईसीयू में इलाज चल रहा है.
यह घटना 25 मार्च को जोहोर में हुई. दंपति की बेटी, एनजी ऐ ली ने कहा कि उनके पिता ने एक स्थानीय दुकान से पफर मछली खरीदी थी. ये अंदाजा नहीं था कि वह मछली जहरीली है.
खाद्य और औषधि प्रशासन के अनुसार, पफर मछली जापानियों की पहली पसंद है.
इसमें शक्तिशाली और घातक विषाक्त पदार्थ टेट्रोडोटॉक्सिन और सैक्सिटॉक्सिन हो सकते हैं, जो पकाने या फ्रिज में रखने पर भी नष्ट नहीं होते.
खास बात ये है कि केवल एक्सपर्ट रसोइयों को ही इस मछली को परोसने की अनुमति दी जाती है,
आपको बता दें कि रसोइयों को विषाक्त पदार्थों को निकालने में पहले प्रशिक्षित कर एक्सपर्ट बनाया जाता है.