आलू में छिपा है एनर्जी का भंडार, ये फायदे जान चाव से शुरू कर देंगे खाना

Zee News Desk
Oct 15, 2023

Potato Benefits

शायद ही कोई सब्‍जी हो जिसमें आलू न मिलाया जाता हो. यही वजह है किचन में सबसे ज्‍यादा इसी सब्‍जी की खपत भी होती है. साथ ही यह हर मौसम में बाजार में आसानी से मिल भी जाती है, लेकिन पौषक तत्‍वों से भरपूर आलू के फायदे से हम सब अनजान रहते हैं.

ऊर्जा

जानकारों के मुताबिक, आलू सेहत को स्‍वस्‍थ रखने में मदद करता है. इतना ही नहीं आलू शरीर में तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है.

नॉनवेज में भी इस्‍तेमाल

आलू ऐसी सब्‍जी है जिसका इस्‍तेमाल वेज में होता ही है, साथ ही नॉनवेज में भी होता है.

उबालकर खाएं

ठंड का मौसम शुरू हो रहा है. ऐसे में आलू को भूनकर भी खा सकते हैं. उबालकर भी खा सकते हैं.

भूनकर खाना ज्‍यादा फायदेमंद

कई जानकारों का मानना है कि अगर आलू को उबाल या भूनकर खाया जाए, तो यह सबसे ज्‍यादा लाभकारी होता है.

ऐसे करें सेवन

बिना छीले आलू को पकाकर खाना तो सोने पर सुहागा जैसा है.

पोषक तत्‍व

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सौ ग्राम आलू में कैलोरी 97, नमी 74 ग्राम, प्रोटीन 1.6 ग्राम, कार्बोहाइड्रेट 22 ग्राम, फाइबर 2 ग्राम, विटामिन सी 17 मिलीग्राम (एमजी), कैल्शियम 10 एमजी, सोडियम 11 एमजी, पोटेशियम 247 मिली ग्राम होता है.

भरपूर मात्रा में आयरन

इसके अलावा आलू में आयरन, कॉपर, मैग्निशयम भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story