घर में पीला सरसों और कपूर जलाकर चारों ओर इसका धुआं उड़ाएं.
सप्ताह में एक दिन पूरे घर में नमक का पोछा लगाएं.
पानी में लौंग और गुलाब पत्ते डालकर पूरे घर में छिड़काव करें.
घर के मुखिया वीरबार को पीले कपडे पहनकर मंदिर में चावल रख के आएं.
शनिवार को कमजोर और विकलांग लोगों को अन्न और कपड़े दान करें.
आपने किसी से कर्ज लिया है तो उसका दिल न दुखाएं. जल्दी उधार लौटाएं.
घर में जगह जगह स्वास्तिक बनाएं और दिशा के अनुसार सामान रखें.
घर में सुन्दरकाण्ड करवाने से नेगेटिविटी दूर होती है.
बाथरूम में एक कोने में पानी भरे कटोरे में नमक या फिटकरी डालकर रखें.
घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाएं.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.