घर से नेगेटिविटी भगाने के लिए अपनाएं ये तरीके, आएगी समृद्धि और खुशहाली

Sandeep Bhardwaj
Oct 07, 2023

घर में नेगेटिविटी का पहला लक्षण है बीमारियां और मानसिक तनाव.

इन तरीकों से वास्तु दोष मिटाकर घर में सकारात्मकता ला सकते हैं.

कलह मिटाने के लिए

घर में पीला सरसों और कपूर जलाकर चारों ओर इसका धुआं उड़ाएं.

बुरी आत्मा का असर

सप्ताह में एक दिन पूरे घर में नमक का पोछा लगाएं.

डर भगाने के लिए

पानी में लौंग और गुलाब पत्ते डालकर पूरे घर में छिड़काव करें.

आर्थिक तरक्की के लिए

घर के मुखिया वीरबार को पीले कपडे पहनकर मंदिर में चावल रख के आएं.

अशांति दूर करने के लिए

शनिवार को कमजोर और विकलांग लोगों को अन्न और कपड़े दान करें.

रिश्ते सुधारने के लिए

आपने किसी से कर्ज लिया है तो उसका दिल न दुखाएं. जल्दी उधार लौटाएं.

बुरे बंधन हटाने के लिए

घर में जगह जगह स्वास्तिक बनाएं और दिशा के अनुसार सामान रखें.

खुशनुमा माहौल के लिए

घर में सुन्दरकाण्ड करवाने से नेगेटिविटी दूर होती है.

बीमारियां भगाने के लिए

बाथरूम में एक कोने में पानी भरे कटोरे में नमक या फिटकरी डालकर रखें.

बच्चों की उन्नति के लिए

घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाएं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story