दिवाली से पहले प्रयागराज को दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है. यहां से सहारनपुर और आगरा के लिए वंदे भारत चलेगी.
एक जुलाई से लागू होने वाली रेलवे की नई समय सारिणी में भी इन दोनों ट्रेनों को शामिल करने की कवायद चल रही है.
इसका संचालन वाया मुरादाबाद,बरेली और लखनऊ के रास्ते होने की संभावना है. प्रयागराज से सहारनपुर का सफर 8 से 9 घंटे में होने की बात कही जा रही है.
आगरा और सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए पहल शुरू हो गई है. उत्तर मध्य रेलवे के प्रस्ताव पर इस साल की अंतिम तिमाही में इसका संचालन शुरू हो सकता है.
सहारनपुर वंदे भारत का संचालन वाया लखनऊ होगा. कम समय में यात्रियों के पास दोनों शहरों के बीच दूरी तय करने का विकल्प मिल जाएगा
इससे प्रयागराज को लखनऊ के लिए दूसरी वंदे भारत मिल जाएगी. अभी गोरखपुर वंदे भारत का वाया लखनऊ संचालन प्रयागराज से हो रहा है.
सहारनपुर से लखनऊ तक के लिए समय सारिणी भी प्रस्तावित कर दी गई है लेकिन प्रयागराज को इसमें अभी तक नहीं जोड़ने से समय सारिणी जारी नहीं हुई.
बीते वर्ष रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके लिए निर्देश जारी किया था. प्रयागराज-आगरा के बीच वंदे भारत का संचालन होना है.
यह ट्रेन टूंडला, इटावा, कानपुर के रास्ते प्रयागराज आएगी. दोनों वंदे भारत को इसी वर्ष शुरू करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रयागराज से जोड़ने में यह वंदे भारत बहुत अहम भूमिका निभाएगी. कम समय में यात्रियों के पास दोनों शहरों के बीच दूरी तय करने का विकल्प मिल जाएगा.
वाराणसी से अयोध्या वंदे भारत 12 मार्च से ट्रेन नियमित चलने लगी. वाराणसी से अयोध्या पहुंचने में सिर्फ तीन घंटे लगेंते हैं.
यह पहली ट्रेन है, जो कि सबसे कम समय में काशी से अयोध्या पहुंचाती है. वाराणसी देश का पहला शहर है, जहां सबसे पहले 2019 में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई
स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा कुछ वास्तविक तो कुछ निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.