जन्मकुंडली पर हैं विश्वास तो जान लें प्रेमानंद जी महाराज की ये जरूरी बात

Padma Shree Shubham
Sep 29, 2024

वीडियो सामने आया

प्रेमानंद महाराज जी का एक वीडियो सामने आया जिसमें उनसे एक भक्त ने पूछा कि जन्मकुंडली बनानी जरूरी होती है क्या?

कुंडली

इस पर प्रेमानंद महाराज जी ने उत्तर दिया कि अगर विवाह करना है तब तो कुंडली जरूरी होती है.

कुंडली बनवाना

लेकिन अगर सन्यास ले लिया है तो कुंडली बनवाना या मिलवाना जरूरी नहीं.

प्रेम विवाह

प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि कौन कुंडली मिलवा रहा है आजकल, कौन गुण देख रहा है. आजकल तो प्रेम विवाह हो रहे हैं.

ज्यादा गुण मिलने के बाद

एक और व्यक्ति ने पूछा कि कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा गुण मिलने के बाद भी विवाह संबंध का विच्छेद हो जाता है.

संबंध विच्छेद

इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने उत्तर किया कि तब संबंध विच्छेद होना बंद होगा जब सदविचार लोगों में आ पाएंगे.

पति को शांत रहना चाहिए

महाराज जी ने आगे कहा कि पत्नी कभी अगर कटु बोले तो पति को तब शांत रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि आगे जब पत्नी शांत हो तो अपनी बात रखे.

असंतुष्ट

महाराज जी ने कहा कि पत्नी किसी बात को लेकर अगर असंतुष्ट है तो उसे संतुष्ट किया जाना चाहिए.

डिसक्लेमर

Disclaimer: दी गई जानकारी पंचांग और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story