चुपके से करेंगे ये एक काम

Padma Shree Shubham
Jun 30, 2024

निश्चित ही मुक्ति मिल सकती है

प्रेमानंद जी महाराज ने छुपके से एक वो काम करने के बारे में बताया जिसे करने पर निश्चित ही मुक्ति मिल सकती है.

सत्संग

वृंदावन के प्रसिद्ध संतों में से प्रेमानंद जी महाराज को कौन नहीं जानता. अपने सत्संग में उन्होंने कई कई विचार साझा किए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल

प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन व सत्संग के वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

भक्तों के सवालों जवाब

प्रेमानंद जी महाराज अध्यात्म के रास्ते चलने का ज्ञान देते हैं. और भक्तों के सवालों जवाब भी देते हैं.

मनुष्य कैसे मुक्ति पा सकता है.

प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग में हाल ही में एक भक्त ने पूछा कि आखिर मनुष्य कैसे मुक्ति पा सकता है.

अभिनेता और अभिनेत्री

प्रेमानंद जी महाराज ने जवाब में कहा जैसे फिल्म में अभिनेता और अभिनेत्री भूमिका पूरी तरह निभाते है.

फिल्म का हिस्सा

ठीक वैसे ही जीवन में माता, पिता, बहन भाई के संबंध है जो एक फिल्म का हिस्सा हैं. जीवन के पहले व बाद तक एक अलग दुनिया है. हम इस दुनिया में अभिनय करने आए हैं.

पिता, बहन, भाई, पति

प्रेमानंद महाराज के अनुसार माता, पिता, बहन, भाई, पति जो रूप में भूमिका मिला है निभाए पर मन में याद रखें कि सत्य केवल भगवान का नाम है. यही काम आएगा.

रिश्ता मन से निभाएं

दुनिया में हर एक रिश्ता मन से निभाएं पर मन के अंदर छुपके भगवान का स्मरण करें. मुक्ति की प्राप्ति होगी आपको.

डिस्क्लेमर

VIEW ALL

Read Next Story