प्रेमानंद जी महाराज ने छुपके से एक वो काम करने के बारे में बताया जिसे करने पर निश्चित ही मुक्ति मिल सकती है.
वृंदावन के प्रसिद्ध संतों में से प्रेमानंद जी महाराज को कौन नहीं जानता. अपने सत्संग में उन्होंने कई कई विचार साझा किए हैं.
प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन व सत्संग के वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज अध्यात्म के रास्ते चलने का ज्ञान देते हैं. और भक्तों के सवालों जवाब भी देते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग में हाल ही में एक भक्त ने पूछा कि आखिर मनुष्य कैसे मुक्ति पा सकता है.
प्रेमानंद जी महाराज ने जवाब में कहा जैसे फिल्म में अभिनेता और अभिनेत्री भूमिका पूरी तरह निभाते है.
ठीक वैसे ही जीवन में माता, पिता, बहन भाई के संबंध है जो एक फिल्म का हिस्सा हैं. जीवन के पहले व बाद तक एक अलग दुनिया है. हम इस दुनिया में अभिनय करने आए हैं.
प्रेमानंद महाराज के अनुसार माता, पिता, बहन, भाई, पति जो रूप में भूमिका मिला है निभाए पर मन में याद रखें कि सत्य केवल भगवान का नाम है. यही काम आएगा.
दुनिया में हर एक रिश्ता मन से निभाएं पर मन के अंदर छुपके भगवान का स्मरण करें. मुक्ति की प्राप्ति होगी आपको.