कैसे रुकेगी ओवरथिंकिंग?

Padma Shree Shubham
Jul 05, 2024

ओवरथिंकिं

एक सत्संग में प्रेमानंद जी महाराज से पूछा गया गया कि इंसान की ओवरथिंकिंग कैसे रुकेगी और व्यक्ति की मांगें कैसे और कब पूरी हो पाएंगी.

ओवरथिंकिंग रुपयों से रुकेगी?

प्रेमानंद जी महाराज ने इस पर जवाब दिया कि क्या ओवरथिंकिंग रुपयों से रुकेगी? इंसान एक की चाह करेगा, तो लाखों फिर करोड़ों की चाह बढ़ेगी.

मन शांत

प्रेमानंद जी महाराज ने ये भी कहा कि करोड़ों की पूर्ति के लिए अरबों की चाह होगी. ऐसे कई चीजों की चाह करके देखों कि मन शांत होता है या नहीं होता है.

भूत सिद्ध

प्रेमानंद जी महाराज उदाहरण से समझाया कि मन एक भूत जैसा है. किसी ने एक बार भूत सिद्ध किया तो उसने कहा कि तुम्हारा काम को मैं करूंगा पर मुझे काम हमेशा लगाना होगा.

सिद्ध करने वाला व्यक्ति

अगर काम न बताए तो उठाकर पटक देंगे. सिद्ध करने वाला व्यक्ति गुरु जी के पास जाकर भूत की कहानी सुनाई.

व्यक्ति के मन से तुलना

गुरु जी ने कहा एक खंभा गाड़ दो और भूत को कहो इस पर चढ़ते उतरते रहो, यही तुम्हारा काम है. इस कहानी से प्रेमानंद जी महाराज ने व्यक्ति के मन से तुलना करते हुए गुढ़ बात समझाने की कोशिश की.

मन को कभी खाली न रखो

महाराज जी ने कहा कि मन को कभी खाली न रखो, वरना ये भूत जैसा ही मन इंसान को ओवरथिंकिंग में डाल देगा. राधा-राधा रटते-जपते रहो. नाम जप नहीं करोगे तब तक मन शांत नहीं होगा.

डिस्क्लेमर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story