ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।।
ॐ सूर्याय नम: ।।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा ।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर: ।।
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।।
छठ के दौरान कुछ उपाय करके कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत किया जा सकता है.
छठ के दिन तांबे का सिक्का या फिर चौकोर टुकड़ा बहते जल में प्रवाहित करने से सू्र्य दोष दूर होता है.
गेंहू और गुड़ को लाल कपड़े में बांधें और इसे दान कर दें. सभी इच्छाएं पूरी होंगी.