स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है तारकुन का फल

Padma Shree Shubham
Nov 02, 2023

तारकुन

ताड़ के पेड़ में फलने के कारण यह तारकुन कहलाता है जो स्वादिष्ट और लाभकारी भी होता है.

मीठा

तारकुन फल स्वाद में मीठा होता है, फल में भरा पानी ठंडा लगता है और स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है.

बिहार-यूपी

तारकुन फल बिहार-यूपी में ज्यादा पाया जाता है.

तारकुन फल

तारकुन फल साल में एक ही बार फलता है और 5 रुपये इसकी कीमत होती है.

50 रुपये

ये फल बिहार में कई जगह पर 50 रुपये में एक दर्जन मिल जाता है.

कैंसर

तारकुन फल को खाने से दिल की बीमारी, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा कम होता है.

ताकतवर

तारकुन के सेवन से शरीर मोटा और ताकतवर बनाता है.

थकान

तारकुन फल ठंडा, थकान को दूर करने वाला और पेशाब को साफ करने का गुण रखता है

Disclaimer

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सुझाव की पुष्टि ZEEUPUK.com नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story