किसने दस्तक दी दिल पे ये कौन है, राहत इंदौरी के चुनिंदा शेर

Amitesh Pandey
Apr 06, 2024

Rahat Indori Famous Shayari

राहत इंदौरी उर्दू के बहुत मशहूर शायरों में शुमार हुए. राहत इंदौरी ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने दिए. आजभी राहत इंदौरी के शेर जुबां पर आ जाते हैं. तो आइये देखते हैं राहत इंदौरी के चुन‍िंदा शेर.

जुबां तो खोल...

जुबां तो खोल, नजर तो मिला, जवाब तो दे, मैं कितनी बार लुटा हूँ, हिसाब तो दे

ऐसी सर्दी...

ऐसी सर्दी है कि सूरज भी दुहाई मांगे, जो हो परदेस में वो किससे रज़ाई मांगे.

फूलों की दुकान...

फूलों की दुकानें खोलो, खुशबू का व्यापार करो, इश्क़ खता है तो, ये खता एक बार नहीं, सौ बार करो.

मजा चखा...

मज़ा चखा के ही माना हूं मैं भी दुनिया को, समझ रही थी कि ऐसे ही छोड़ दूंगा उसे.

किसने दस्‍तक दी...

किसने दस्तक दी, दिल पे, ये कौन है, आप तो अन्दर हैं, बाहर कौन है.

मेरा नसीब...

मेरा नसीब, मेरे हाथ कट गए वरना, मैं तेरी माँग में सिन्दूर भरने वाला था.

तूफानों से आंख मिलाओ...

तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो, मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो

Rahat Indori Shayari

तेरी महफ़िल से जो निकला तो ये मंज़र देखा, मुझे लोगों ने बुलाया मुझे छूकर देखा

VIEW ALL

Read Next Story