उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. इस समय प्रदेश में दिन के समय में तेज धूप निकल रही है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा है, पारा बढ़ता जा रहा है.
प्रदेश के हर शहर में दोपहर बाद पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है. 6 अप्रैल यानी शनिवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
अप्रैल का महीना चल रहा है और उत्तर प्रदेश के कई शहरों का तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. आने वाले महीनों में लू चलने लगेगी.
मौसम विभाग के अनुसार अगर ऐसे ही तापमान बढ़ता रहा तो मई जून में उत्तर प्रदेश का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के ऊपर भी जा सकता है.
बात करें पिछले 24 घंटे की तो प्रयागराज का तापमान सबसे ज्यादा गरम था. हालांकि आज प्रयागराज में भी आज आसमान में काले बादल देखने को मिल सकते हैं.
जानते हैं कि पिछले 24 घंटे में यूपी के शहरों में अधिकतम तापमान क्या रहा-प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज हुआ.
लखनऊ में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री दर्ज हुआ. बस्ती में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री,बहराइच में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज हुआ.
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री,वाराणसी में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री, बलिया में अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री दर्ज हुआ.
बात करें पिछले 24 घंटे में यूपी के शहरों में न्यूनतम तापमान की तो लखनऊ में न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज हुआ.
बहराइच में न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री, अयोध्या में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री, बस्ती में न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री दर्ज हुआ.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री, इटावा में न्यूनतम तापमान 19.02 डिग्री, अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 23.05 डिग्री दर्ज हुआ.
आगरा में न्यूनतम तापमान 19.02 डिग्री, बरेली में न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री और मेरठ में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री दर्ज हुआ.