भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है. आप भी भारतीय रेलवे की ट्रेनों से सफर जरूर किए होंगे,
लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय रेलवे की इन ट्रेनों के संचालन में रेलवे स्टेशन की भागीदारी कितनी अहम होती है.
आइये जानते हैं स्टेशन मास्टर के क्या-क्या काम होते हैं और इनकी कितनी सैलरी होती होती.
हर साल RRB बड़ी संख्या में भर्तियां निकालती है. रेलवे स्टेशन मास्टर के पद यहीं से भरे जाते हैं.
ASM (सहायक स्टेशन मास्टर) अब बदल कर SM (स्टेशन मास्टर) हो गई है, इसे भारतीय रेलवे के तहत अच्छा बदलाव माना जाता है.
भारतीय रेलवे के प्रत्येक स्टेशन पर स्टेशन मास्टर शिफ्ट के तौर पर काम करते हैं.
स्टेशन मास्टर अपने स्टेशन पर सभी ट्रेनों के आवागमन को लेकर सबसे बड़ा अधिकारी होता है. उसके आदेश का अनुपालन अधीनस्थों को करना जरूरी होता है.
स्टेशन मास्टर को आवास भी मिलता है, साथ ही मुफ्त ट्रेन यात्रा का फैमिली पास जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.
जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे में एक स्टेशन मास्टर की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये होती है.
इसके अलावा डीए, टीपीए, एचआरए को लेकर भी कटौती होती है. ग्रॉस सैलरी एक्स क्लास सिटी के लिए 50,255 रुपये होती है.
कुल मिलाकर एक स्टेशन मास्टर को 70 से 80 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलता है.
इसके अलावा एक स्टेशन मास्टर को कई तरह के भत्तों का लाभ मिलता है. नाइट ड्यूटी भत्ता 2700 रुपये प्रति माह, ओवरटाइम भत्ता (OTA) यात्रा भत्ता भी दिया जाता है.
ये लेख इंटरनेट, मीडिया रिपोर्ट्स और सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं, जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.