यूपी के इस शहर में भोले बाबा की अमरनाथ जैसी गुफा

Amitesh Pandey
Jun 29, 2024

Banda Amazing Shiv Temple

जम्‍मू कश्‍मीर में अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अगर आप अमरनाथ यात्रा पर नहीं पा रहे हैं तो परेशान और निराश न हों. यूपी के बांदा में भी भोले बाबा की अमरनाथ जैसी गुफा है. जहां आप शिवलिंग का दर्शन कर सकते हैं.

प्राचीन शिवलिंग

बांदा के जरर गांव में करीब एक हजार फीट ऊंचा पहाड़ है. यहीं पर एक प्राचीन शिवलिंग स्‍थापित है.

अनादि काल से शिवलिंग

इस शिवलिंग को लेकर कहा जाता है कि यह अनादि काल से यहां स्‍थापित है.

गुफा उठ रही

भोले नाथ के भक्‍तों का कहना है कि यह गुफा हर साल ऊपर उठती जा रही है.

भक्‍तों की संख्‍या

यहां हर साल आने वाले भोले नाथ के भक्‍तों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है.

विकास कार्य

यही वजह है कि एक करोड़ की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं.

इसका भी उद्धार

बांदा में भूरागढ़, कालिंजर और रनगढ़ दुर्ग के साथ ही ऐतिहासिक नवाब टैंक, डाबर देवता और पहड़िया दाई को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है.

ऐसे हुई खोज

जरर गांव के इस पर्वत पर करीब 70 साल पहले पंडित राम नारायण शुक्‍ला दिवाली मनाने के लिए गुफा गए थे.

शिवलिंग देखा

यहां गुफा के अंदर स्थित शिवलिंग पर उन्‍होंने दीपक जलाया था. इसके बाद गुफा के अंदर शिवलिंग दिखा.

मंदिर का निर्माण

तभी से यहां शिवलिंग की पूजा होने लगी और मंदिर का निर्माण किया गया.

डिस्क्लेमर

AI की इन काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story