जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अगर आप अमरनाथ यात्रा पर नहीं पा रहे हैं तो परेशान और निराश न हों. यूपी के बांदा में भी भोले बाबा की अमरनाथ जैसी गुफा है. जहां आप शिवलिंग का दर्शन कर सकते हैं.
बांदा के जरर गांव में करीब एक हजार फीट ऊंचा पहाड़ है. यहीं पर एक प्राचीन शिवलिंग स्थापित है.
इस शिवलिंग को लेकर कहा जाता है कि यह अनादि काल से यहां स्थापित है.
भोले नाथ के भक्तों का कहना है कि यह गुफा हर साल ऊपर उठती जा रही है.
यहां हर साल आने वाले भोले नाथ के भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
यही वजह है कि एक करोड़ की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं.
बांदा में भूरागढ़, कालिंजर और रनगढ़ दुर्ग के साथ ही ऐतिहासिक नवाब टैंक, डाबर देवता और पहड़िया दाई को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है.
जरर गांव के इस पर्वत पर करीब 70 साल पहले पंडित राम नारायण शुक्ला दिवाली मनाने के लिए गुफा गए थे.
यहां गुफा के अंदर स्थित शिवलिंग पर उन्होंने दीपक जलाया था. इसके बाद गुफा के अंदर शिवलिंग दिखा.
तभी से यहां शिवलिंग की पूजा होने लगी और मंदिर का निर्माण किया गया.
AI की इन काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.