शिमला-मसूरी भी फेल, लखीमपुर खीरी के पास इस हिल स्टेशन में कश्मीर सा नजारा

Rahul Mishra
Jun 30, 2024

लखीमपुर खीरी

अक्सर लखीमपुर खीरी के लोग कहते है कि उनके आस-पास कोई घूमने की सुंदर जगह नहीं है.

बर्फबारी

आज हम आपको लखीमपुर के पास की एक जगह बताएंगे जहां इस समय जोरदार बर्फबारी हो रही है.

गौरीफंटा बार्डर

जम्मू कश्मीर, शिमला, मसूरी के लम्बे सफर से अगर आप को दिक्कत होती है तो आप भी नेपाल जा सकते है जहां गौरीफंटा बार्डर से नेपाल के डडेल्धुरा जिले में इस समय बर्फ गिरी हुई है.

पलिया

पलिया से महज तीन घंटे की दूरी पर नेपाल है. नेपाल के पहाड़ी जिले बैतड़ी, डोटी, बाजुरा, दार्चुला, बझांग, डडेल्धुरा आदि जिलों में इस समय बर्फ ही बर्फ है जिसे देखने आपको जाना चाहिए.

डडोल्धुरा

डडोल्धुरा व उससे ऊपर मात्र 25 किमी बैतड़ी का पूरा इलाका तो मानों बर्फ की चादर से ढक सा गया है.

आंनद

बर्फबारी का आंनद लेने के लिए पलिया से धनगढ़ी और अतरिया होते हुए सीधे डडेल्धुरा पहुंचा जा सकता है.

सुविधा

जहां रास्ते में आपको चाय नाश्ते की सुविधा भी मिलेगी.

होटल

यहा आपको होटल 500 से 800 रुपये तक में बड़ी आसानी से मिल जाएंगे.

सूकून

यहां आपको शान्ति और सूकून का माहौल मिलेगा. इस अनुभव को शायद आप लोग भी कभी नहीं भूल पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story