अक्सर लखीमपुर खीरी के लोग कहते है कि उनके आस-पास कोई घूमने की सुंदर जगह नहीं है.
आज हम आपको लखीमपुर के पास की एक जगह बताएंगे जहां इस समय जोरदार बर्फबारी हो रही है.
जम्मू कश्मीर, शिमला, मसूरी के लम्बे सफर से अगर आप को दिक्कत होती है तो आप भी नेपाल जा सकते है जहां गौरीफंटा बार्डर से नेपाल के डडेल्धुरा जिले में इस समय बर्फ गिरी हुई है.
पलिया से महज तीन घंटे की दूरी पर नेपाल है. नेपाल के पहाड़ी जिले बैतड़ी, डोटी, बाजुरा, दार्चुला, बझांग, डडेल्धुरा आदि जिलों में इस समय बर्फ ही बर्फ है जिसे देखने आपको जाना चाहिए.
डडोल्धुरा व उससे ऊपर मात्र 25 किमी बैतड़ी का पूरा इलाका तो मानों बर्फ की चादर से ढक सा गया है.
बर्फबारी का आंनद लेने के लिए पलिया से धनगढ़ी और अतरिया होते हुए सीधे डडेल्धुरा पहुंचा जा सकता है.
जहां रास्ते में आपको चाय नाश्ते की सुविधा भी मिलेगी.
यहा आपको होटल 500 से 800 रुपये तक में बड़ी आसानी से मिल जाएंगे.
यहां आपको शान्ति और सूकून का माहौल मिलेगा. इस अनुभव को शायद आप लोग भी कभी नहीं भूल पाएंगे.