रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का त्योहार है जिसका इंतजार हर साल रहता है. भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त को है.
राखी का उपहार देते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि दिया गया तोहफा ग्रहों को शुभ करने में सहायक हो .
रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन को उपहार देने के लिए कुछ विशेष और सोच-समझकर चुनना चाहिए.
माना जाता है कि गलत उपहार रिश्ते में दरार या टूटने का कारण बन सकता है. इसके बजाय,आप बहन को कुछ प्यारा और अर्थपूर्ण उपहार दे सकते हैं.
इसलिए उन्हें वस्त्र, आभूषण, मिठाई, नकद, चेक, बांड आदि देना चाहिए. बहन अगर विवाहित है तो उसका विशेष आदर सत्कार करें.
हिन्दू शास्त्रों और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बहन को ये चीजें भूलकर भी न दें...
रक्षाबंधन पर बहनों को नुकीली और धारदार चीजें गिफ्ट ना करें. जैसे की चाकू, मिक्सी, नाइफ सेट, मिरर, फोटो फ्रेम्स आदि.
रुमाल देना एक तरह से विदाई का प्रतीक माना जाता है. रुमाल-तौलिया भी बहन को नहीं दें.ये चीजें अशुभ मानी जाती हैं.
कई सारे लोग रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को घड़ी गिफ्ट (Gift) करते हैं. ऐसा माना जाता है कि घड़ी जीवन में होने वाली प्रगति को रोकती है. इसे अनिष्ट का संकेत माना जाता है.
आप भूलकर भी बहनों को काले रंग के कपड़े गिफ्ट न करें. काला रंग दु:ख, कष्ट और तकलीफों का प्रतीक माना जाता है. इसे मृत्युकारक भी कहा जाता है.
रक्षाबंधन पर बहनों को शीशा या शीशे से जुड़ी किसी भी चीज को भूलकर भी गिफ्ट न करें. हिंदू धर्म के मुताबिक ऐसा करना बेहद अशुभ है. इससे व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता आती है.
यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.