ट्राई करें ये शानदार आउटफिट

Raksha Bandhan Fashion Tips: अपने लुक को और बेहतर बनाने के लिए आपको आउटफिट के कई ऑप्शन को देखना चाहिए.

ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा फैब्रिक में आप सूट, साड़ी और लहंगे जैसे ऑप्शन चुन सकती हैं. ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी बहुत ट्रेंड में है.

चिकनकारी आउटफिट्स

चिकनकारी आउटफिट्स तो एवरग्रीन होता है. चिकनकारी वर्क वाला सूट को वेयर कर सकती हैं.

चिकनकारी

गर्मी के सीजन में चिकनकारी आउटफिट्स अच्छा विकल्प होता है. डार्क कलर में इस आउटफिट पहनें, लुक अच्छा आएगा.

फ्लोरल प्रिंट ट्रेंड

फ्लोरल प्रिंट ट्रेंड में है ऐसे में आप फ्लोरल प्रिंट सूट और साड़ी जोकि कॉटन में हो चुन सकती हैं, ये आरामदायक भी होते हैं.

शिफॉन की साड़ी

शिफॉन की साड़ी भी एक एवरग्रीन ऑप्शन हैं, ऐसी साड़ी में बॉडी शेप भी एक दम निखर के आता है.

प्लेन शिफॉन की साड़ी

आप प्लेन शिफॉन की साड़ी पहन सकती हैं. डार्क ग्रीन, रेड या फिर पिंक कलर में साड़ी चुन सकती हैं.

मैक्सी ड्रेस

इंडो-वेस्टर्न मैक्सी ड्रेस आपको सिंपल और एलिगेंट लुक देगी, ऐसी ड्रेस के साथ आप बेल्ट कैरी कर सकती हैं.

शरारा सेट

शरारा सेट को शॉर्ट कुर्ती या जैकेट के साथ स्टाइल कर सकती है, इसके साथ आप टॉप भी कैरी क सकती है. काफी स्मार्ट और ब्यूटीफुल लुक आएगा.

सीक्विन साड़ी

सीक्विन साड़ी काफी फैशन है, लाइट शेड जैसे मावे या फिर बेबी पिंक कलर की साड़ी वेयर करें, अच्छा लुक आएगा.

VIEW ALL

Read Next Story