अगर आप मेहंदी लगाने में एक्सपर्ट नहीं हैं, लेकिन फिर भी मेहंदी लगाने की सोच रही हैं तो ये सिंपल सा मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है.
अगर आपको ऑफिस और घर के काम के बीच मेहंदी लगाने का समय नहीं है, तो मिनटों में लगने वाला मेहंदी का ये डिजाइन आप ट्राई कर सकती हैं.
अगर आपको ज्यादा भराव वाली मेहंदी पसंद नहीं है, तो आप सर्कुलर पैटर्न में पट्टे वाली ये सुन्दर डिजाइन लगा सकती हैं. ये डिजाइन काफी सुन्दर है.
अगर आपके फ्रंट हैंड पर लगे तीज मेहंदी का रंग अभी तक नहीं गया है, तो आप बैक हैंड पर राखी से जुड़ा ये मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं.
अगर आप कुछ हटके लगाना चाहते हैं तो आप अपनी हथेलियों पर भाई बहन के कार्टून तस्वीर वाली मेहंदी लगा सकती हैं. ये सुंदर के साथ अनोखी लगेगी.
शादी के बाद अगर ये आपकी पहली राखी है, तो भाई-बहन से जुड़ा मेहंदी का ये डिजाइन आपके लिए है. आप इसे किसी अच्छे मेहंदी आर्टिस्ट से लगवा सकती हैं.
अगर आप घर पर ही मेहंदी लगाने का प्लान बना रही हैं, तो आप फूल-पत्ती से बने किसी भी मेहंदी डिजाइन के बीच में भाई लिखकर अपने हाथों को सजा सकती हैं.
अगर आपको मेहंदी लगाना पसंद नहीं है, तो आप ये सिंपल और सोबर मेहंदी डिजाइन हाथों की जगह अपनी कलाई पर टैटू स्टाइल में लगा सकती हैं.
आप अपने हाथों में बेल डिजाइन लगा सकती हैं. बेल डिजाइन आपके हाथ को इल्यूजन देता है. जिससे आपके हाथ और भी खूबसूरत दिखाई देते हैं.
ये डिजाइन भी काफी ट्रेंडी है. बेल और मिनिमल डिजाइन को मिलाकर इसे बनाया गया है. इसे भी राखी के त्योहार पर लगा सकती हैं.