रक्षाबंधन इस साल 30-31 अगस्त को मनाया जाएगा.
इस मौके पर भाई अपनी बहन को गिफ्ट देते हैं.
ऐसे में बहन को राखी का उपहार देते समय भाई को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
रक्षाबंधन पर बहनों को नुकीली और धारदार चीजें गिफ्ट ना करें.
बहन को रुमाल या तौलिया भी तोफहे के रूप में नहीं देना चाहिए.
रक्षाबंधन पर बहनों को जूते-सैंडल्स गिफ्ट नहीं किए जाने चाहिए.
घड़ी कई बार खराब हो जाती है, जिसे अनिष्ट का संकेत माना जाता है. इसलिए राखी पर घड़ी न दें.
बहनों को काले रंग के कपड़े गिफ्ट न करें. काला रंग दु:ख, कष्ट और तकलीफों का प्रतीक माना जाता है.
रक्षाबंधन पर बहनों को शीशा या उससे जुड़ी चीज को भूलकर भी गिफ्ट न करें. जैसे- फोटो फ्रेम