रामायण पार्क

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 9 करोड़ की लागत से बनेगा रामायण पर आधारित रामायण पार्क.

Zee News Desk
Aug 21, 2023

छह महीनों में होगा तैयार

एलडीए उपाध्यक्ष की मानें तो लखनऊ में रामायण पार्क अगले छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.

सीजी सिटी में बनेगा पार्क

बता दें की रामायण की तर्ज पर बनने जा रहा रामायण पार्क लखनऊ के सीजी सिटी में स्थित संस्कृत स्कूल के सामने बनेगा.

तीन एकड़ में बनेगा पार्क

रामायण पार्क के लिए तीन एकड़ की जमीन भी चिन्हित की जा चुकी है. इसमें कई रामायण के तमाम पहलू देखने को मिलेंगे.

रामायण पार्क की खासियत

इस पार्क को खास बनाएगा इसमें लगा म्यूज़िकल फाउंटेन. यहां पर्यटकों के बैठने के लिए बेंच भी लगाई जाएंगी. इससे पार्क में आने वाले लोग हरियाली और सुंदर फाउंटेन का आनंद ले पाएंगे.

7 कांडों की मिलेगी जानकारी

रामायण पार्क में पर्यटकों को रामायण के बालकांड, अयोध्या कांड , अरण्यकांड, सुंदरकांड, किष्किंधा कांड, लंका कांड और उत्तर काण्ड से जुड़ी तमाम जानकारी मिल सकेगी.

ओपन थिएटर

रामायण पार्क में तमाम जानकारी के साथ एक बड़ा ओपन थिएटर भी मिलेगा. यहां पर्यटक खुले आसमान के नीचे बड़ी स्क्रीन पर जानकारी ले पाएंगे.

फूड कोर्ट

रामायण पार्क में ओपन थिएटर के साथ ही साथ फूड कोर्ट का भी इंतजाम किया जाएगा. यहां पर्यटक बैठ कर स्वादिष्ट खाने का भी आनंद ले सकेंगे.

रामायण की जानकारी

लखनऊ आने के बाद लोगों को रामायण कालीन दृश्यों को देखने का मौका और जानकारी दोनों मिलेगा.

16 एकड़ में बनेगा म्यूज़िकल पार्क

लखनऊ विकास प्राधिकरण रामायण पार्क के बाद इसी के बगल से 16 एकड़ में म्यूज़िकल पार्क भी बनाएगा जाएगा. यहां म्यूज़िकल फाउंटेन से लोग अलग-अलग गीतों का आनंद ले सकेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story