उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है. इसमें पंचांग देख पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने वाली है.
DGP विजय कुमार ने अमावस्या के दिन खास तरीके से कार्रवाई करने के अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
अपराधियों को दबोचने के लिए अमावस्या के दिन शहर में पुलिस अपनी चौकसी बढ़ाने वाली है.
अमावस्या के एक सप्ताह पहले और बाद तक रात के समय में ज्यादा अपराध हुए हैं. इसी को लेकर अमावस्या के आसपास हुए क्राइम की मैपिंग कर पुलिस योजना बनाएगी.
जिस दिन चंद्रमा पूरी तरह से नहीं दिखाई देता उसे अमावस्या का दिन कहा जाता है. ऐसे में रात के समय में अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी क्राइम को अंजाम देते हैं
पुलिस हर शहर में ऐसी जगहों को चिन्हित करने वाली है. यहां अमावस्या के दौरान ज्यादा क्राइम हुए हैं. ऐसी जगहों को हॉटस्पॉट माना जाएगा.
क्राइम की मैपिंग कराने के लिए पुलिस क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम का सहारा लेगी. यहां से मिली सूचनाओं को यूपी 112 पर मिली सूचनाओं से मिला कर देखा जाएगा.
अमावस्या तिथि के आसपास रात में गश्त के लिए ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. जिले के मुख्य आपराधिक इलाकों की जिम्मेदारी हर जिले के एएसपी को सौंपी गई है.
16 अगस्त को अमावस्या होती है. इसमें चंद्रमा का उदय सुबह 6:00 बजे होता है और सुबह 7:00 बजे अस्त हो जाता है.
अमावस्या के दिन रात में कुछ दिखाई नहीं पड़ता है खूब अंधेरा रहता है. इसी का फायदा उठाकर अपराधियों के लिए अपराध करना आसान होता है.