साल भर जम कर बिकती है बरेली से आगरा तक रामपुर की यह मिठाई, स्वाद के लिए लगती है भीड़

Zee Media Bureau
Aug 09, 2024

लाजवाब

रामपुर की गली गली में मिलने वाला यह हलवा स्वाद में बेहद लाजवाब होता है.

दुनिया में हैं दीवाने

इस लाजवाब मिठाई के दीवाने पूरी दुनिया में मिलते हैं.

शुरूआत

रामपुर के दुकानदारों के अनुसार इसकी शुरूआत रामपुर के नबाब हामिद अली ने की थी.

किसने बनाया

नवाब के अफ्रीकी हकीम ने एक बार सभी जड़ी बूटी के साथ कई तरह के मेवे, दूध और देशी घी से इसे बनाया था.

नाम पड़ा

हकीम द्वारा बनाया गया हलवा नवाब को बेहद पसंद आया और तभी से इसका नाम हब्शी हलवा पड़ गया.

खास से आम लोग

रामपुर में मिलने वाला यह हलवा खास से आम सभी लोगों के लिए उपलब्ध है.

कैसे बनता है

दूध, चीनी, देसी घी, सूजी के साथ सभी जड़ी बूटियों के अलावा बादाम और पिस्ता मिलाकर यह हलवा तैयार किया जाता है.

लोग हो जाते हैं फैन

रामपुर के इस हलवे का खाकर भारत से लेकर दुनिया में सात समंदर पार रहने वाले लोग भी इसे एक बार खाकर इसके फैन हो जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story