Chanakya Niti: पत्नी में हों ये तीन बातें तो रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चलता

Pooja Singh
Aug 10, 2024

घर की इज्जत

जैसे ही शादी होती है तो एक स्त्री पर पति और उसके पूरे परिवार की खुशियों की जिम्मेदारी आ जाती है. वो किसी घर की इज्जत बनकर जाती है.

सोच-समझकर

ऐसे में एक विवाहित स्त्री को बहुत सोच-समझकर हर काम करना चाहिए. माना जाता है कि पत्नी गुणवान हो तो वो बिगड़े हुए आदमी को भी सुधार देती है.

सफलता में बदलना

पत्नी अपने पति की असफलताओं को सफलता बदल सकती है, लेकिन पत्नी का स्वभाव विपरीत हो तो पूरे परिवार को अंजाम भुगतना पड़ता है.

कब पत्नी को छोड़ें?

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों के संग्रह पुस्तक नीति शास्त्र में जिक्र किया है, कि यदि पत्नी में पतन करने वाले गुण हो तो उसे छोड़ देना सही है.

खराब पत्नी की पहचान

जो पत्नी अपने पति के पतन का कारण बन सकती है, ऐसी खराब पत्नी की पहचान उसके कुछ लक्षणों से हो सकता है. आचार्य ने नीति शास्त्र में ये बताया है.

बिना सोच-विचार कर बोले

​चाणक्य नीति के मुताबिक, ऐसी पत्नी के त्याग को सही माना गया है, जिसका अपनी वाणी पर वश न हो और जो बहुत कठोर शब्दों का प्रयोग करे.

किसी की चिंता नहीं

ऐसे लोग कुछ भी बोल देते हैं, जिससे बहुत बड़ी हानि हो सकती है. साथ ही इस तरह के लोग किसी दूसरे की भावना की चिंता नहीं करते हैं.

समझे बिना गुस्सा हो

गुस्सा आना इंसान की प्रकृति है लेकिन जब कोई इससे ग्रसित होता है, तो वो अपने आसपास के लोगों के जीवन को भी कष्टदायक बना देता है.

गुस्सैल पत्नी का त्याग

आर्चाय चाणक्य कहते हैं, कि जिस पत्नी का स्वभाव गुस्सैल होता है, उसे अपने और अपने परिवार की खुशियों के लिए छोड़ने में ही भलाई है.

माहौल खराब रखे

घर में अशांति करने वाली पत्नी संग जीवन सुखदायी नहीं बन पाता. इसका अंजाम परिवर को उठाना पड़ता है, ऐसी स्त्रियां बच्चों को अच्छे गुण नहीं सिखाएगी.

अच्छी पत्नी की पहचान

एक स्त्री अच्छी पत्नी तभी कहलाती है, जब वो अपने कर्म, धर्म और वचन से शुद्ध हो. उसे ये ज्ञात हो कि उसकी कही बातों और किए गए काम का क्या परिणाम होगा.

सुख-दुख में साथ

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, उसे अच्छी तरह और कम पैसों में भी घर चलाना आता हो. इसके साथ ही पति को प्यार करे हर सुख-दुख में उसका साथ दे.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं/ चाणक्य नीति पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story