रानीखेत से सिर्फ 5 किमी दूर ये खूबसूरत जगहें, नज़ारे देख कश्मीर भूल जाओगे

Pooja Singh
Jan 07, 2025

रानीखेत

प्रकृति का गोद में बसा रानीखेत दिल्ली से सिर्फ 376 किलोमीटर दूर है. यहां आप घने जंगल, चिड़ व देवदार के पेड़, नदियां-झीलें और वादियां देख सकते हैं.

बर्फबारी का लुत्फ

इसके साथ ही रानीखेत में आप बर्फबारी का लुत्फ भी उठा सकते हैं. इस वीकेंड आप ट्रिप प्लान बना सकते हैं.

ट्रैकिंग-कैंपिंग

टूरिस्ट यहां घूमने के साथ ही ट्रैकिंग-कैंपिंग और एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आप भागदौड़ और व्यस्त जीवनशैली से दूर सुकून के पल बिता सकते हैं. ये परफेक्ट हिल स्टेशन है.

झूलादेवी मंदिर

रानीखेत से 7 किलोमीटर दूर झूलादेवी मंदिर एक फेमस प्राचीन मंदिर है. अगर आप रानीखेत जा रहे हैं तो इस मंदिर के दर्शन कर मां का आशीर्वाद जरूर लें.

बिनसर महादेव

अगर आप प्रकृति की खूबसूरती और सुकून के साथ आध्यात्मिक फील लेना चाहते हैं तो बिनसर महादेव मंदिर एक शानदार विकल्प है. ये रानीखेत से 19 किलोमीटर दूर है.

ताड़ीखेत

रानीखेत के पास स्थित ताड़ीखेत की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है. यहां के सीढ़ीदार हरे भरे खेत अलग ही सुंदरता का अनुभव कराते हैं.

गोल्फ कोर्स

रानीखेत का गोल्फ कोर्स अपने आप में किसी पर्यटक स्थल से कम नहीं है. रानीखेत से करीब 5 किलोमीटर दूर यह जगह सुबह की सैर के लिए शानदार है.

हेड़ाखान मंदिर

यह मंदिर भगवान शिव को अर्पित है जिसकी स्थापना प्रसिद्ध बाबा हेड़ाखान ने की थी. बताते हैं हेड़ाखान बाबा ने यहां बरसों तक तपस्या की थी.

चौबटिया गार्डन

रानीखेत से 10 किलोमीटर दूर चौबटिया गार्डन सेब के बागानों के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा यहां खुबानी, बेर और आंडू की खेती भी देखी जा सकती है.

रानी झील

यह एक मानवनिर्मित झील है जहां पर प्रकृति की गोद में वोटिंग का आनंद लिया जा सकता है. शाम को वोटिंग का यहां अलग ही आनंद है.

Disclaimer

इसकी विषय सामग्री और AI द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story