ठेकुआ बनाने की आसान रेसिपी

Padma Shree Shubham
Oct 28, 2023

घी में फ्राई

आम तरीके से जब ठेकुआ बनाया जाता है तो उसका ढांचा बनाकर घी में फ्राई करते हैं.

खजूरिया

ठेकुआ को ठेकरी और खजूरिया जैसे अन्य नाम भी जानते हैं जो बिहार में बहुत पॉपुलर है.

सामग्री

सामग्री- 1 कप गेहूं का आटा, 2 चम्मच बादाम, 1 बड़ा चम्मच सौंफ, 1/2 चम्मच किशमिश, 1/2 कप गुड़, 2 बड़े चम्मच ग्रेट किया नारियल

बनाने का तरीका

बनाने का तरीका- एक पैन में गुड़ और पानी मिक्स करें, धीमी आंच पर रखकर पिघलने दें.

आटा और घी

एक परात में आटा और घी को मिक्स करें. ड्राई फ्रूट्स और सौंफ डालकर अच्छी तरह मिला लें.

गुड़ के पानी को ठंडा करें

अब गुड़ के पानी को ठंडा करें और आटे में धीरे धीरे डालकर आटे को टाइट गूंथें, इसे 15 मिनट के लिए ढककर रखें।

छोटी-छोटी गोलियां

15 मिनट के बाद आटें की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर हाथ से या ढांचे से दबा दें.

डिजाइन

आप छलनी, कांटे, ग्रेटर की मदद से कई कई तरह के डिजाइन बना सकते हैं.

डीप फ्राई

अब कढ़ाही में तेल या घी गर्म करें और इसमें ठेकुए को डीप फ्राई करें. आपके क्रंची और क्रिस्पी ठेकुआ प्रसाद के लिए तैयार है.

VIEW ALL

Read Next Story